Ayurveda Encyclopedia: Natural Fairness Formula

Friday, January 31, 2014

Natural Fairness Formula

Natural Fairness Formula आपके रंग को निखार देगा ये देसी फ़ार्मुला, आजमाकर देख लें

कोई बाजारू क्रीम आपको गोरा नहीं बनाएगी, दावा है मेरा लेकिन इस देसी फार्मुले को आजमाकर देखिए, ये देसी फार्मुला आपके रंग में निखार जरूर ले आएगा..संतरे के छिलकों को सुखा लें, जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो इसे ग्राईंडर का उपयोग करके पावडर तैयार कर लें। इस पावडर की ३ चम्मच मात्रा लें और ३ चम्मच दही में अच्छी तरह घोल लें और चेहर पर लगाकर सूखने तक रख दें। करीब १५ से २० मिनिट बाद जब यह सूख जाए तो हथेली से हल्का-हल्का रगडते हुए चेहरे से इसे उतार लें और बाद में साफ पानी से चेहरा धो लें। साफ तौलिये से चेहरा साफ करके थोडा सा मोइस्चरायजर लगा लें..बस हो गया काम, रोज नहाने से पहले सिर्फ १५ दिन करके देखिए और मुझे बताईये..पारंपरिक ज्ञान है..असर दिखाकर दम लेगा..खैर सबसे पहले अपने घर से जहरीले रसायनयुक्त क्रीम को कचरे के डिब्बे में फेंक मारें..

No comments:

Post a Comment