Ayurveda Encyclopedia: Mobile using tecnique

Monday, August 12, 2013

Mobile using tecnique

आपने कभी गौर किया कि जब आप सेल से बात करते हैं तो बाएं कान पर रखकर सुनते हैं या दाएं कान पर...अभी तक जो करते आए हैं सो ठीक...लेकिन आगे से कोशिश कीजिएगा कि सेल को बाएं कान से ही सुनें. सेल को दाएं कान से सुनने से आपका मस्तिष्क प्रभावित हो सकता है. एक बात और ध्यान रखें, जब आप सेल पर किसी दूसरे को कॉल मिलाएं, तो डायल करने के बाद एकदम सेल को कान से नहीं सटा लें...जब आप निश्चित हो जाएं कि दूसरी तरफ़ से किसी ने बात शुरू कर दी है, तभी सेल को कान के नज़दीक लाएं...डायलिंग के बाद सेल अधिकतम सिगनल पावर ( 2 watts=33dbi) का इस्तेमाल करता है...ये अपोलो की रिसर्च टीम का निकाला हुआ निष्कर्ष है.

No comments:

Post a Comment