आपने कभी गौर किया कि जब आप सेल से बात करते हैं तो बाएं कान पर रखकर सुनते हैं या दाएं कान पर...अभी तक जो करते आए हैं सो ठीक...लेकिन आगे से कोशिश कीजिएगा कि सेल को बाएं कान से ही सुनें. सेल को दाएं कान से सुनने से आपका मस्तिष्क प्रभावित हो सकता है. एक बात और ध्यान रखें, जब आप सेल पर किसी दूसरे को कॉल मिलाएं, तो डायल करने के बाद एकदम सेल को कान से नहीं सटा लें...जब आप निश्चित हो जाएं कि दूसरी तरफ़ से किसी ने बात शुरू कर दी है, तभी सेल को कान के नज़दीक लाएं...डायलिंग के बाद सेल अधिकतम सिगनल पावर ( 2 watts=33dbi) का इस्तेमाल करता है...ये अपोलो की रिसर्च टीम का निकाला हुआ निष्कर्ष है.
Monday, August 12, 2013
Friday, August 9, 2013
Subscribe to:
Posts (Atom)